अयोध्या। तिकोनिया पार्क अयोध्या से पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा अयोध्या के बैनर तले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह के नेतृत्व में व जिलाध्यक्ष डॉ0 संजय सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण सफाई कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष व संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी राकेश गौतम, मंत्री देवी प्रसाद, कोषाध्यक्ष रविंद्र पाल सहित सैकड़ों कर्मचारी के साथ जनपद के शिक्षकों सहित 28 विभागों के कर्मचारियों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर पैदल मार्च किया।
वरिष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने बताया कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन पूरी तरह से पूरे देश में बहाल नहीं कर देती है तब तक हम सभी कर्मचारी संगठित होकर अनवरत संघर्ष करते रहेंगे । जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किसी न किसी प्रकार से एनपीएस लेने का दबाव कर्मचारियों पर बनाया जाता रहा है लेकिन दूसरी तरफ कोई भी विधायक सांसद अथवा मंत्री पुरानी पेंशन छोड़कर नई पेंशन लेने को तैयार नहीं हैं। इस प्रकार की दोहरी नीति को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जिलामंत्री प्रेम वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा एन पी एस में संशोधन की बात कही जा रही है परन्तु कर्मचारी किसी भी झांसे में आने वाला नहीं है । पुरानी पेंशन से नीचे हम सब किसी बात पर समझौता नहीं कर सकते। पैदल मार्च के अन्त में माननीय उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी अयोध्या को सौंपा गया । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी , अटेवा अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह प्रांतीय नेता अभिनव सिंह राजपूत दंगल सिंह, उमा प्रसाद यादव, राजकुमार वर्मा , रंजना वर्मा, कंचन मौर्या, विकास सिंह , अवधेश यादव , मनोज पाण्डेय, पंकज आर्या, चंद्रशेखर सिंह,राजेश कुमार, रजनीश यादव रंजीत यादव , बीनू चौधरी, प्रमेश पाण्डेय, देवेन्द्र गुप्ता, अलोकेश रंजन वर्मा, अशोक वर्मा, अजय वर्मा, आदि उपस्थित रहे।