लखनऊ। बीएन कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, सीतापुर रोड में अग्नि सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फायर ऑफिसर प्रशांत कुमार द्वारा छात्रों अग्नि सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्रों को अग्नि सुरक्षा के विषय में विस्तार से बताया। मॉर्क ड्रिल के दौरान अग्नि सुरक्षा तकनीकों का प्रर्दशन किया गया। जिससे छात्रों तथा कालेज स्टॉफ को व्यवहारिक ज्ञान मिला।
कर्यक्रम के दौरान छात्रों को अग्नि से बचने की तकनीक सिखाई गई, तत्परता तथा सवाधानी से हम इमरजेंसी में स्वंय तथा अपने परिवार को किस तरह से बचा सकते है।
संस्थान की महानिदेशक प्रो. उपमा मिश्रा ने बताया ि कइस तरह के सत्र न केवल ज्ञान बढ़ाते है बल्कि आत्मबल को भी बढ़ाते हैं। जिससे व्यक्ति को आपत स्थिति में कार्यवाही करने का आत्मविश्वास मिलता है। उन्होनें कार्यक्रम के लिए सभी का धन्यवाद दिया।