Saturday, September 21, 2024
HomeNewsकानपुर देहात में कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग, सीएफओ समेत सात झुलसे

कानपुर देहात में कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग, सीएफओ समेत सात झुलसे

कानपुर देहात। कानपुर देहात के रानियां उमरन में एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लग गयी। यह आग बैट्री शार्ट सर्किट से टैकर खाली करने के दौरान लगी। दमकल कर्मियों के द्वारा आग बुझाने के प्रयास के दौरान टैकर फट गया। जिसमें सीएफओ तथा सात कर्मी झुलस गये।
इटावा कानपुर हाईवे के पास चमड़ा सफाई में प्रयुक्त होने वाले थिनर को बनाने का कार्य होता है। देर शाम जब टैंकर खाली किया जा रहा था तभी बैट्री मंे शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिसमें मुख्य शमन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह टीम के साथ पहुंचे तथा आग बुझाने का कार्य प्रारम्भ किया। आग बुझाने के दौरान टैंकर कैप्सूल की बाड़ी फटने से सीएफओ सुरेन्द्र सिंह समेत सात फायर कर्मी झुलस गये। डेढ़ घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू प्राप्त कर लिया गया। यहां फायर कर्मियों ने काफी कुशलपूर्वक काम किया। फैक्ट्री में थिनर था। अगर उससे आग लग जाती तो समीप में सांसद देवेन्द्र सिंह भोले का पेट्रोल पम्प भी था। जिससे आग के और विकराल रुप लेने की सम्भावना थी। परन्तु समय से आग पर काबू प्राप्त कर लिया गया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments