◆ भीषण अग्निकांड में 20 बकरियां व दो गायों की गई जान, एक महिला भी झुलसी
◆ अग्निशमन टीम व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसाही पूरे खोचहन गांव निवासी तिलक राम महरा पुत्र रामहेत के छप्पर के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग के चपेट में आने से छप्पर में बंधी 20 बकरियां व दो गायों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। घर गृहस्ती तथा जानवरों को आग से बचाने का प्रयास कर रही 55 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। जिसका इलाज सीएचसी इनायतनगर में चल रहा है। हालांकि अग्निशमन टीम तथा ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पा लिया गया।
खंडासा थाना क्षेत्र के बिसाही पूरे खोचहन गांव निवासी तिलक राम महरा पुत्र रामहेत के छप्पर के घर में सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक पीड़ित परिवार तथा ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक तेज हवाओं के झोंकों के बीच आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे छप्पर में बंधी 20 बकरियां व दो गाय की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही जानवरों तथा घर गृहस्थी को बचाने का प्रयास कर रही तिलक राम की 55 वर्षीय पत्नी देवमती भी गंभीर रूप से झुलस गई है। भीषण अग्निकांड में पीड़ित परिवार का छप्पर के आशियाना में रखा खाद्य सामग्रियां सहित गृहस्थी का सम्पूर्ण सामान जलकर राख हो गया।
साथ ही साथ छप्पर में बंधी बकरियां व गाय की जलकर मौत हो गई। हवाओं के तेज झोंकों का रुख़ देखकर ग्रामीण द्वारा अग्निकांड की सूचना पुलिस प्रशासन सहित अग्निशमन टीम को दी गई। जिसके बाद इनायत नगर व खंडासा पुलिस सहित अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के सहयोग से अग्नि शमन टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जिससे आग अगल-बगल नही फैली। तेज हवाओं के बीच भीषण अग्निकांड को लेकर ग्रामीणों में डर का माहौल बना रहा।
सूचना पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक दीनानाथ यादव व लेखपाल मनोज कुमार चौरसिया ने अग्निकांड पीड़ित परिवार को नुकसानी की जन व धन हानि की आकलन रिपोर्ट आपदा विभाग के पटल पर प्रस्तुत कर समुचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।