जलालपुर अम्बेडकरनगर। जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की। मारपीट मे एक पक्ष से दर्जन भर अधिक तथा दूसरे पक्ष से आधा दर्जन महिला पुरुष घायल हो गये। मामला जलालपुर कोतवाली के चौबे का पूरा बड़ा गांव का है जहां पीड़ित परिवार दिनांक 11 व 12 जून को पुत्री के विवाह में व्यस्त था। 12 जून को शाम लगभग 5 बजे गांव के विपक्षीगण मंशाराम, बिहारी, विजय पुत्रगण स्व हीरालाल, अमित पुत्र विजय, हिरावन पुत्र बाढ़ू, पृथ्वी पुत्र हिरावन, व विशाल पुत्र मंशाराम षडयंत्र पूर्वक पीड़ित की आबादी की जमीन में ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी गिराने लगे। पीड़ित रामविलास, हरिदास व सुनील कुमार आदि के मना करने पर विपक्षियों ने सुनियोजित तरीके से लाठी, कुदाल, फावड़ा, बांका, फरसा, ईंट गुम्मा आदि से हमला कर दिया। पीड़ितों के किसी तरह जान बचाकर भागने पर हमलावरों ने पीछा करते हुए उनके घर में घुसकर फिर से हमला कर दिया और जो भी सामने पड़ा उन सबको बारी बारी से निशाना बनाया। विपक्षी द्वारा किए गए जानलेवा हमले में सुनील कुमार व हरिदास का सिर फट गया व खून की उल्टी करते हुए बेहोश हो गये। मधुबन को गंभीर चोटें आई व मुँह से खून निकलने लगा। बीच बचाव में आये परिवारीजनों धीरज, सावित्री, रीमा, अमन व राकेश को भी काफ़ी चोटें आयी। विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित द्वारा डायल 112 को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा नगपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ सुनील कुमार व हरिदास की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कारवाई की गुहार लगाई है।