बसखारी अंबेडकर नगर। पारिवारिक विवाद में पुत्र की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी पिता को बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बसखारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए किछौछा दरगाह स्थित उसके आवास पर दबिश देते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। और जरूरी कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि सबरूनिशां निवासिनी गोपी जोती ,थाना मोहने ,जनपद सिद्धार्थनगर अपने पति फजलुर्रहमान, पुत्र अफताब उर्फ साहिल व अन्य सदस्यों के साथ किछौछा दरगाह स्थित किसी किराए के मकान में रहकर रूहानी इलाज कर रही थी। बीते गुरुवार की देर रात किसी बात को लेकर परिवार में हुए विवाद के बाद फजलुर्रहमान ने मसाला पीसने वाले (पत्थर) सिल से सोते समय पुत्र साहिल के सिर व पत्नी सबरुन्निशां के सीने पर भी हमला कर दिया।जिसमें पुत्र साहिल की मौत हो गई। मामले में सबरूनिशा के प्रार्थना पत्र पर बसखारी पुलिस ने संगेय धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट हुई थी। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल में दिया गया है।