जलालपुर अंबेडकर नगर। कृषि विभाग जलालपुर द्वारा एकीकृत नासी जीव प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र भ्रमणकर माहू से सरसों की फसल बचाव पर कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को जागरूक किया गया। इस मौके पर डॉक्टर राजेश कुमार मिश्र ने जागरुक करते हुए कहा कि मौजूदा समय में बहुत से किसान सरसों की खेती किए हुए हैं लेकिन न जानकारी में माहू के चलते सरसों की फसल नष्ट हो जाती है। इसके लिए किसान खेतों में विभिन्न उपाय अपना कर माहू से सरसों की फसलों को बचा सकते हैं । इस दौरान विशेष आकर्षण का केंद्र यलो स्टिक ट्रैप का प्रयोग रहा, जिसमें बताया गया कि यह सरसों की फसल को बचाने में बहुत कारगर है और इस पर किसी प्रकार का खर्च भी नहीं है इसके प्रयोग से किसान सरसों की फसल को माहू से आसानी से बचा सकते हैं। प्रभारी विनीत वर्मा ने बताया कि माहू के लगने से सरसों की फसले चौपट हो जाती है किसान बिना लागत के यलो स्टिक ट्रैप का प्रयोग कर अपने सरसो के खेत की फसल को बचा सकते हैं । कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मीरापुर में किया गया। इस दौरान किसान रविंद्र, वीरेंद्र, विनोद, रक्षा राम, शैलेंद्र समेत तमाम किसान मौजूद रहे।