Saturday, April 19, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरस्मार्ट फोन पाते ही खिले छात्राओं के चेहरे

स्मार्ट फोन पाते ही खिले छात्राओं के चेहरे

जलालपुर अंबेडकर नगर। ज्ञान स्मारक महिला महाविद्यालय आलमपुर अमरताल में सोमवार को स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना अंतर्गत स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ज्ञान सागर सिंह ने छात्राओं से मोबाइल फोन के सकारात्मक उपयोग कर असीम ज्ञान के भंडार का लाभ उठाकर अपने करियर को संभालने का मंत्र दिया। मुख्य अतिथि ने ऑनलाइन कोचिंग एवं ऑनलाइन क्लासेस के महत्व पर भी प्रकाश डाला  अपने संबोधन में उन्होंने स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर सशक्त और विकसित भारत के निर्माण में छात्राओं के योगदान को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के चतुर्दिक विकास का उल्लेख किया। महाविद्यालय के संरक्षक प्रोफेसर आई जे  सिंह  ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया अपने संबोधन में वर्तमान समय में इंटरनेट की उपयोगिता और ज्ञान के नए टेक्नोलॉजी पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर पुष्पा सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मान किया। डॉक्टर रूपेश श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। हिंदी विभाग के प्रभारी मनोज प्रजापति ने कार्यक्रम का संचालन किया। महाविद्यालय की छात्रा आकांक्षा एवं अन्य छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के इतिहास के प्राध्यापक रवि मिश्रा, पन्नालाल कनौजिया, संतोष सिंह, सुरेश आदि उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments