Wednesday, April 16, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरएक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं हो सकी गिरफ्तारी, संगीन...

एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं हो सकी गिरफ्तारी, संगीन धाराओं में दर्ज है मुकदमा


आलापुर अंबेडकर नगर। जहागीरगंज थाना क्षेत्र के सुतहरपारा  गांव निवासी घनश्याम पुत्र अच्छेलाल  जिला बदर होने के दौरान मनरेगा में मजदूरी कर रहा था। यह सुनने में अटपटा जरूर लग रहा है लेकिन यह सत्य है। ग्राम पंचायत से उसे 3318 रुपया का भुगतान भी किया गया है।

आए दिन थाना जहागीरगंज अपने किए गए कारनामों से चर्चा में रहता है। चाहे वह अपने कानून व्यवस्था को लेकर हो, चाहे चोरी के मामले हो, चाहे जिला बदर हुए अपराधियों पर निगरानी को लेकर हो। ऐसा ही मामला सुतहरपारा गांव में हिस्ट्री सीटर के मामले में जिला बदर हुए है अपराधी घनश्याम पुत्र अच्छेलाल को लेकर किरकिरी हो रही है। घनश्याम 23 नवम्बर 2023 से लेकर छह माह तक जिला बदर किया गया था। जिला बदर के दौरान वह अपने गांव सुतहरपारा में ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक एवं स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से मनरेगा में काम कर 3318 रुपए की धनराशि अपने खाते में लिया है जिसका विवरण उसके खाते में संलग्न है। एक जिला बदर अपराधी इस तरह से खुलेआम मनरेगा में कार्य कर एक तरफ प्रशासन को चुनौती दिया है तो दूसरी तरफ न्यायालय के आदेश के उल्लंघन भी स्थानीय प्रशासन ने किया है।

इस विषय को लेकर भाजपा नेता अभिषेक कनौजिया की तहरीर पर जहागीरगंज थाने में उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अबतक किसके प्रभाव में गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments