जलालपुर अंबेडकर नगर। रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्री मांग पत्र खंड विकास अधिकारी पवन कुमार प्रजापति को सौंप कर निराकरण कराए जाने की मांग की है। रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में दिए गए 8 सूत्री मांग पत्र में कहा गया है कि चार अक्टूबर 2021 को डिफेक्ट एक्स्पों के मैदान में आयोजित रोजगार सेवक कार्यक्रम में सरकार द्वारा जाब चार्ट में कार्य जोड़ना सेवा समाप्ति उपायुक्त मनरेगा की सहमति एच आर पॉलिसी लागू करना आदि घोषणा की गई थी परंतु आज तक सरकार अपने बात पर अमल नहीं किया। हिमाचल प्रदेश राजस्थान सरकार की तरह रोजगार सेवकों के मानदेय में बढ़ोतरी की जाए ग्राम विकास अधिकारी की नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए रोजगार सेवकों से नियुक्त ग्राम पंचायत के साथ-साथ अन्य ग्राम पंचायत भी में भी कार्य लिया जाए। कोविड के अलावा अन्य किसी प्रकार से मृत्यु होने पर उनके परिवार को समायोजित किया जाए जी पी एफ की कटौती को उन के खाते में भेजी जाए रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। वित्तीय वर्षों का बकाया मानदेय को तत्काल भुगतान कराया जाए। उक्त अवसर पर अभय कुमार यादव, किरण वर्मा, रीता देवी,सोनू संगीता देवी, अंगद कुमार, दीपा गौतम, अमित कुमार, गया प्रसाद, बृजेश कुमार, सावित्री देवी, अनीता सिंह रमाकांत शर्मा, कमलेश वर्मा, विकास चौधरी सहित तमाम रोजगार सेवक मौजूद रहे।