Sunday, April 20, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यास्कूली वैन तथा कार की टक्कर में आठ छात्र घायल

स्कूली वैन तथा कार की टक्कर में आठ छात्र घायल


◆ तीन बच्चों तथा ब्रेजा में सवार एक व्यक्ति जिला अस्पाल के लिए रेफर


मिल्कीपुर अयोध्या। पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के विद्यालय के वाहन में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। विद्यालय का वाहन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा है। घटना में आठ बच्चों को चोटें आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डालमिस सनबीम पब्लिक स्कूल डोभियारा सुल्तानपुर की स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ओमनी वैन को तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने टक्कर मार दिया। हादसा अयोध्या रायबरेली नेशनल हाईवे के अयोध्या सुल्तानपुर सीमा पिठला के पास हुआ। दूसरी दिशा से आ रही ब्रेजा कार ने विद्यालय की ओमनी वैन में जबरदस्त टक्कर मारते हुए जाकर बगल गड्डे में पलट गई।

दुर्घटना में ओमनी वैन में बैठे छात्र देव, दिव्यांश, आदर्श, रजत, प्राची, जय अग्रहरि, इशिता व अंबिका घायल हो गए। विद्यालय प्रशासन ने सभी बच्चों को लेकर उपचार करने के लिए सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज ले में भर्ती कराया। उपचार के दौरान तीन बच्चों व ब्रेजा कार सवार ओसामा को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वघटना की जानकारी होते ही अस्पाल में परिजनों भी इकठ्ठा हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज रतन सिंह पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना की जानकारी ली। इस मौके पर छात्रों के अभिभावक एवं क्षेत्रीय संबंध लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments