अंबेडकर नगर। शिक्षा है अनमोल रतन इसको ज्ञान के रूप में हर व्यक्ति अपने अंदर समाहित करें तथा जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करें,जिससे समाज में फैली कुरीतियां तथा अज्ञानता दूर हो जाए यही परम उद्देश्य है,उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीदारगंज के विधायक कमलाकान्त राजभर ने राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसदहा के 15वें स्थापना दिवस समारोह पर कही।
जिले के पूर्वी छोर पर स्थित शुकुल बाजार के निकट कसदहा के ऊसर, बंजर जैसे जमीन पर शिक्षा की अलख जगाने वाले जिले के पूर्व सांसद एवं विधानसभा आलापुर के वर्तमान विधायक त्रिभुवन दत्त ने 2 दिसंबर 2007 को महाविद्यालय के आधारशिला रखी थी , जिसका तत्कालीन लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शिलान्यास किया था। तब से महाविद्यालय कई तरह की शिक्षा तथा सम्मान के साथ आगे बढ़ता नजर आ रहा है।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत स्थापना दिवस समारोह के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व प्रत्याशी संजय राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन का दूसरा रूप है जिसका एक सिद्धांत होना चाहिए
विद्यालय के 15वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि ने जोर देकर कहा की बेटियों की शिक्षा और उनके उत्थान को ही केंद्र बिंदु बनायें, उन्होंने कहा कि बेटियों के बिना ना तो देश चल सकता है और ना घर इसलिए उन्हें शैक्षिक रूप से मजबूत करते हुए सामाजिक रुप से सुदृढ़ करने की आवश्यकता है,उन्होंने कहा कि बेटा बेटी में फर्क किए बिना उन्हें संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों के बारे में बताना होगा।
महाविद्यालय के निदेशक राहुल दत्त ने कहा की जीवन का प्रमुख उद्देश्य हर व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ होना चाहिए जिससे वह एक नियत मार्ग पर अग्रसर हो सके, लोगों में ज्ञान की ज्योति जलाना तथा अज्ञानता दूर करना ही हमारा लक्ष्य और उद्देश रहा है जिसको महाविद्यालय परिसर अलंकृत कर रहा है।
इस मौके पर दीदारगंज विधायक कमलाकान्त राजभर का पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद दत्त के द्वारा मुख्य अतिथि को 51 किलो की माला पहनाकर जोरदार ऐतिहासिक स्वागत किया। दूसरी तरफ विद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रा प्रीति,रितु, सोनम,आरती और आराधना द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं प्रतिभा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जबकि हेमंत व अंकुर ने स्थापना दिवस कि गीत गाकर सभी का मन मोह लिया,छात्र सुगंधा व पूजा ने रिकॉर्डिंग डांस कर उपस्थित लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।
छात्रा रोली द्वारा गाया गया दहेज गीत काफी प्रेरणादायक रहा। महाविद्यालय की एक छात्रा द्वारा शिव तांडव नृत्य लोगों को धार्मिक क्षेत्र में अग्रसर होने के लिए मजबूर कर दिया। जिसमें हास्य कवि सम्मेलन,महंगाई गीत, लोक गीत, गजल, कव्वाली प्रमुख रुप से छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया। समारोह का कुशल संचालन सुरेश कुमार विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर विद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. रूपवती,डॉ. प्रमिला चौधरी, डॉ. रितु मिश्रा, डॉ.राहुल,डा.प्रांजल राय,जिला पंचायत सदस्य अजित यादव, ब्लाक प्रमुख विकास यादव, महाविद्यालय की संरक्षिका बदामा देवी, सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं एव अन्य लोग उपस्थित रहे।