जलालपुर, अंबेडकर नगर। शासन के निर्देशों की अनदेखी कर बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे विद्यालयों पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई स्कूलों को नोटिस जारी कर बंद करने की चेतावनी दी है। खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, सलाहुद्दीनपुर पट्टी स्थित मां सरस्वती पब्लिक स्कूल और धौरूआ स्थित रूढ़ा गांव में श्री राम लाल चिल्ड्रेन एकेडमी बिना किसी मान्यता के फर्जी रूप से संचालित हो रहे थे। बीईओ ने इन विद्यालयों में नोटिस चस्पा कर तत्काल बंद करने और भविष्य में पुनः संचालन न करने की कड़ी चेतावनी दी है।
इसके अलावा, बसिया स्थित मदरसा नूर फात्मी पब्लिक स्कूल, हैदराबाद में डॉ. एस.के.एम. पब्लिक स्कूल और आर.बी. मौर्य शिक्षण संस्थान जैसे विद्यालयों को केवल कक्षा एक से पांच तक की मान्यता प्राप्त है, लेकिन ये कक्षा आठ तक का संचालन कर रहे थे। इस पर भी बीईओ ने संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया और कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं तत्काल बंद करने का निर्देश दिया है। साथ ही, बच्चों का नामांकन नजदीकी मान्यता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालय में कराने और दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने स्पष्ट किया कि बिना मान्यता के चल रहे किसी भी फर्जी विद्यालय को अब बख्शा नहीं जाएगा। यदि भविष्य में पुनः संचालन पाया गया तो आर्थिक दंड लगाकर जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के फर्जी विद्यालय बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसे किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा।