अयोध्या। चीन में आयोजित एशियाई खेलों में पुरुष नौकायन में देश के लिए कांस्य पदक और गोवा में नौ नवंबर को हुए 37 वें नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद एबाद अली अपने पैतृक गांव माया ब्लॉक के महबूबगंज स्थित ऊंचेगांव पहुंचे। क्षेत्रवासियों ने गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया।
एबाद अली ने बताया कि मिल्खा सिंह से ही प्रेरित होकर तेज धावक के लिए अपना कैरियर शुरू किया जो नौकायन तक जा पहुंचा। प्रारम्भिक शिक्षा यहां अवध मांटेसरी में हासिल करने के बाद हाईस्कूल उत्तीर्ण होते ही चयन सेना में हो गया। सेना में मिल्खा सिंह की इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर्स विंग को चुना। मौके पर हबीबुर्रहमान, मुजीबुर्रहमान, अतीक अहमद, सैयद अफजल राजा, मोहम्मद अवेश, रियासत अली फजलु रहमान, मुदासिर जियाउल्लाह, काजी इमरान आदि तमाम लोग स्वागत में शामिल रहे।