जलालपुर अंबेडकर नगर। बिना चालक अनुज्ञप्ति के दर्जनों ई रिक्शा चालक फर्राटा भर रहे हैं जिससे दुर्घटना के साथ-साथ जाम की समस्या भी बनी रहती है। बताते चलें कि मौजूदा समय में नगर में ई-रिक्शा की भरमार है जहां पूरे दिन भर ई रिक्शा चालक बिना लाइसेंस व पूर्ण कागजात के फर्राटा भारते रहते हैं। एक तरफ जहां इससे नगर में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है वही अप्रशिक्षित होने के चलते दुर्घटनाओ की संभावना भी अधिक रहती है जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती है। यह मामला तब खुलकर आया जब नगर में तैनात ट्रैफिक इंचार्ज जेपी गुप्ता ने मंगलवार को ई रिक्शा चालकों का कागजात चेक किया तो चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं थे, इनके द्वारा लगभग 20 ई रिक्शा चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस जांच किया गया जिसमें से एक ही ई रिक्शा चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद रहा। इस तरीके से दिनभर अप्रशिक्षित बगैर लाइसेंस के चालक फर्राटा भरते हैं जो एक सवाल पैदा करता है इनके द्वारा इन चालकों को हिदायत देते हुए बिना लाइसेंस के वाहन न चलने का निर्देश दिया गया।