जलालपुर अंबेडकर नगर। ट्रैक्टर ट्राली से मोरंग लेकर जा रहा चालक अचानक ट्रैक्टर से गिर गया जिससे उसकी ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मंगुराडिला मे श्याम ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। जहां से मंगुराडिला गांव निवासी राजकेश ट्राली में मोरंग आदि लेकर रविवार सुबह बसखारी की तरफ जा रहा था । वह रुकुनपुर कासिमपुर जैसे पहुंचा तो चालक राजकेश अचानक ट्रैक्टर से गिर गया और इसकी चपेट में आ गया जिससे इसकी घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में चली गई जिस पर बैठा मजदूर राजन को चोटे आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक के पास एक तीन वर्ष की पुत्री तथा पत्नी गर्भवती है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।