मुम्बई। जीव दया, मानव सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले डाक्टर हितेश को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंतराष्टीय अटल अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि डा हितेश किसी परिचय के मोहताज नहीं है। कोरोना काल में उन्होंने लोगो की सेवा की। जनसेवा के कार्य को अपना सर्वोपरि धर्म मानकर लोगो की सेवा में वह लगे रहे। उन्होंने मुम्बई सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने सेवा कार्य को जारी रखा। जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी अवार्ड से सम्मानित किया गया। मौके पर समस्त महाजन के टस्टी डा. गिरीश भाई सत्रा ने डा हितेश को युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बताया।