Saturday, May 10, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरतेज आंधी से दर्जनों परिवारों को हुआ नुकसान

तेज आंधी से दर्जनों परिवारों को हुआ नुकसान

जलालपुर अंबेडकरनगर। बीते दिवस आई तेज आंधी ने कई परिवार के घरों को बर्बाद कर दिया। आंधी से दीवाल छप्पर आदि गिरने से कई लोग और जानवर चोटिल हो गए। बीते मंगलवार को तेज आंधी की चपेट में आने से दर्जनों मकान, छप्पर, पेड़, बिजली का खंभा आदि गिर गए। नूरपुर खुर्द गांव निवासी संदीप का पूरा मकान पस्त हो गया। दीवाल गिरने से संदीप उसके नीचे दब गया। ग्रामीणों के प्रयास से उसे निकालकर अस्पताल भेजा गया।इसी गांव निवासी रजनीश यादव, कमलेश यादव,राम प्यारे आदि का करकट उड गया। बसिया गांव निवासी हरिशंकर यादव दयाशंकर, रमाशंकर यादव, मोहम्मद अमीन, शिव शंकर और परशुराम के साथ ही तिलक धारी यादव के घर पर पेड़ गिरने से सीमेंटेड करकट तथा घर क्षतिग्रस्त हो गया।जिंदासपुर निवासिनी ममता और रहरिश्चंद,देवसरा की राधिका देवी,बड़ागांव के राम अचल के घर में काफी नुकसान हो गया। ऊसराहा के राम कुबेर और मंसाराम का करकट हवा में उड़ उड़कर क्षतिग्रस्त हो गया। तहसीलदार धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सभी लेखपालों को अपने क्षेत्र में नुकसान के आकलन को भेजा गया है।आख्या मिलने के बाद सभी को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments