Wednesday, April 2, 2025
HomeUncategorizedतालाब में कोइनी निकालने गए दो युवकों की डूब कर मौत

तालाब में कोइनी निकालने गए दो युवकों की डूब कर मौत

जलालपुर अंबेडकर नगर। तालाब में कोइनी निकालने गये दो युवकों की डूब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव किशुन दासपुर का है। जानकारी के अनुसार किशुन दासपुर गांव के दो युवक अमरीश मिश्रा 35 वर्ष व मोनू शर्मा 21 वर्ष शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे गांव के बगल स्थित आजमगढ़ जनपद के सकरकोला के तालाब में कोइनी निकालने के लिए गए थे । जहां अचानक तालाब में दोनों युवक डूब गए साथ में तीसरा लड़का जो तालाब के बाहर खड़ा था घटना को देखकर गांव वालों को फोन कर सूचित किया। सूचना पर ग्रामीण व पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद तालाब से दोनों युवकों को निकाला और निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। आजमगढ़ जनपद के अहिरौला पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है। वही इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि अहरौला पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है यह घटना आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र में घटित हुई है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments