◆ पैदल गस्त कर स्नातक एम एल सी चुनाव की तैयारी का भी लिया जायजा
बसखारी अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी डॉ सैमुअल पाॅल एन एवं पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा बसखारी थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों से बातचीत की व शिकायतों का राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त रूप से टीम गठित कर त्वरित निस्तारण करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान स्नातक एमएलसी चुनाव के मद्देनजर दोनों अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ बसखारी बाजार में गस्त करते हुए ब्लाक परिसर का भी निरीक्षण किया। साथ ही चुनाव को सकुशल पूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए मताहतो को निर्देशित भी किया।महीने के अंतिम शनिवार को बसखारी थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच समाधान दिवस की हकीकत परखने के लिए अचानक जिलाधिकारी डॉक्टर सैमुअल पाॅल एन व पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा भी समाधान दिवस में पहुंच गए। बसखारी थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में शनिवार को कुल राजस्व से संबंधित पांच वा पुलिस से संबंधित एक मामला आया था। जिसका अवलोकन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने करते हुए सीधे पीड़ितों से बातचीत कर उसके समाधान के लिए नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्र के नेतृत्व में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन किया कर मामले को शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस के समापन के बाद दोनों अधिकारियों ने आगामी 30 जनवरी को स्नातक एमएलसी के लिए होने वाले चुनाव के मद्देनजर थाना परिसर से बसखारी चौराहे तक पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद ब्लॉक परिसर में बनाए गए मतदान स्थल का निरीक्षण करते खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा को मतदान के दिन टेंट ,पेयजल आदि कई व्यवस्थाओं के संदर्भ में निर्देशित करते हुए चुनाव को सकुशल पूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मतदान स्थल से 200 मीटर के अंदर किसी भी गैर जरूरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा। अचानक दोनों अधिकारियों के थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस एवं ब्लाक परिसर का निरीक्षण करने से संबंधित विभागों के अधिकारी भी चौंकाने हो गए और आगामी 30 जनवरी को होने वाले एम एल सी चुनाव को सकुशल पूर्वक संपन्न कराने की तैयारी में जुट गए हैं।