अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने मसौधा के मलिक नगर स्थित नवनिर्मित डीएचपी भवन का निरीक्षण किया गया। भवन का निर्माण नवीन तकनीक से भारत सरकार द्वारा निराश्रित महिलाओं के निवास एवं उन्नयन हेतु किया गया है। जिसका निमार्ण महिला कल्याण विभाग को शासन द्वारा आवंटित भूमि पर किया गया है। निरीक्षण के के दौरान अपर नगर आयुक्त, जिला प्रोबेशन अधिकारी अयोध्या तथा तहसीलदार सदर आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएचपी निरीक्षण के उपरांत मलिकपुर में जो घर एयरपोर्ट में चले गये थे उसी भूमि की प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया। बिजली के तार को ऊंचा और खम्भे को किनारे करने, घरो का पानी नाली में गिराने, नाली की साफ सफाई कराना तथा जो तालाब है उसको चारो तरफ से रेलिंग लगाकर और पेड़ पौधे लगाये, जिससे घरो का पानी व बरसात का पानी तालाब में जाये, के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी व नगर आयुक्त के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय डाभासेमर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमरों की साफ सफाई व दीवालों पर लगे जालों की साफ सफाई कराने, हास्टल के बारे में जानकारी ली और बच्चों से भी पढ़ाई के बारे में पूंछा गया तथा अध्यापक से भी जानकारी ली। इसके बाद जिलाधिकारी ने आर्ट रूम का भी निरीक्षण किया।