अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने साकेत सदन में यूपीपीसीएल द्वारा कराये जा रहे जीर्णोद्धार के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंन ेऐतिहासिक भवन में सुर्खी चूना से कराये जा रहे कार्यों को देखा। परिसर में स्ट्रीट लाइट सहित अन्य लाइटों में 3000 केल्विन वाली वॉर्म लाइट का ही प्रयोग करने को कहा। रिटेनिग वाल को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए रामायण कालीन आकृतियों के म्यूरल्स आदि के प्रोजेक्ट बनाने तथा परिसर के पाथ-वे में निर्धारित पैटर्न के अनुसार टाईलो में आकर्षक ग्रूव काटते हुये बनाने के निर्देश दिये।यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि साकेत सदन के जीर्णोद्धार का 48 फीसदी कार्य कर लिया गया है, शेष कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जायेगा।
मण्डलायुक्त ने बंधा मार्ग पर सरयू नदी के दाये तट पर गुप्तारघाट व राजघाट के मध्य नये पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों पर पुनरोद्वार के कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर को घाट के अलावा शेष बची जमीन पर वाहन पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। घाट के सौंदर्यीकरण के कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ दिसम्बर 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। सम्बंधित प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि प्रस्तावित 300 मीटर घाट की सीढ़ियों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और सीढ़ियों पर पत्थर लगाया जा रहा है।
अगले चरण में मण्डलायुक्त ने यूपीपीसीएल द्वारा गुप्तारघाट में कंपनी गार्डन के सामने गुप्तारघाट के सौंदर्यीकरण के तृतीय चरण के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जन सुविधाओं के लिए बने आकृतियों की दीवालों में निर्धारित पैटर्न का अनुसरण करते हुए ग्रूव काटने के निर्देश दिये तथा लगाये जाने वाले पत्थरों में समुचित क्लैडिंग करते हुए फिनिशिंग के कार्यों को बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने छोटे पौधों के साथ ही परिसर में अमलतास, जकरंदा, आफ्रिकन ट्यूलिप तथा बाउण्ड्रीवाल के साथ साथ बोगनवेलिया के पौधे लगवाने के लिए कहा। सम्बंधित प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि प्रस्तावित सौन्दर्यीकरण के कार्यो के अन्तर्गत टायलेट ब्लाक, कैफेटेरिया, ओपेन एयर थियेटर, राम सेतु, राम दरबार, रावण वध स्टैच्यू, हनुमान स्टैच्यू, जटायु स्टैच्यू, मेडिटेशन सेंटर, सीता कुटिया व पम्परूम, वशिष्ठ आश्रम, पार्किंग एरिया का विकास कार्य सहित अन्य कार्य कराये जाने है। वर्तमान में कार्य की प्रगति 45 फीसदी है जिसको मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा। अगले चरण में मण्डलायुक्त ने यूपीपीसीएल द्वारा राम की पैड़ी पर कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यो का अवलोकन किया। कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता एवं अच्छी फिनिशिंग के साथ दीपोत्सव के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।
मंडलायुक्त ने सेतु निगम के अधिकारियों के साथ आरओबी हलकारा का पुरवा व दर्शननगर कार्यो का निरीक्षण कर पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बनायी गयी जन सुविधाओं एवं फूडकोर्ट आदि के संचालन के लिए फैसिलिटी मैनेजमेंट एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान यूपीपीसीएल एवं सेतु निगम के सभी सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।