अंबेडकर नगर। शनिवार को श्री आदर्श रामलीला समिति बुकिया आलापुर के तत्वाधान में आयोजित रामलीला मंचन का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया।समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा , किछौछा नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकर गुप्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार बचुली मिश्र ने पहुंच कर रामलीला मंचन का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान तीनों अतिथियों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनकी स्तुति कर रामलीला प्रेमी भक्तों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चंद्र जी के आदर्श पर चलने के लिए आम जनमानस से अपील की। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कहा कि दुनिया का कोई भी धर्म, संस्कृति, समाज मूलतः कुछ सदाचारी नीतियों से चलता है। जिसका ज्ञान हमें रामलीला मंचन के दौरान प्रभु श्री राम की लीलाओं को देखने पर प्राप्त होता है। वरिष्ठ पत्रकार बचुली मिश्र नहीं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र की लीलाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु श्री रामचंद्र जी के आदर्शों पर चलकर हम एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण कर सकते हैं। इस दौरान रामलीला समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने तीनों अतिथियों को माला पहना कर व अंग वस्त्र देकर भी सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता आर्दश सिंह,रामलीला समिति के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, विनीत श्रीवास्तव बीजेपी नेता पारस सिंह, घनश्याम सिंह, जीत बहादुर राम आजोर निषाद, आलोक, लालमन कनौजिया, धीरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष रामलीला प्रेमी भक्तजन मौजूद रहे।