अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार ने जनपद के 29वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर पर 22 से 24 फरवरी तक आयोजित होने वाले अंबेडकर नगर विकास एवं विरासत महोत्सव की तैयारी का जायजा लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा महोत्सव में सम्मिलित होने वाले अतिथिगणों, जन सामान्य तथा मीडिया बंधुओ के बैठने की समुचित एवं सुगम व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, स्थानीय कलाकारों एवं फिल्म जगत के जाने माने कलाकारों के मंचन/प्रस्तुति संबंधी समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महोत्सव में लगने वाले झूलों आदि की सुरक्षा के सभी आयामों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने महोत्सव क्षेत्र में निरंतर साफ सफाई एवं पेयजल तथा मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महोत्सव में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायकों, भोजपुरी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध कलाकारों/गायको की प्रस्तुतियों के साथ ही प्रसिद्ध स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम होंगे,जिसमें हजारों की संख्या में जनपद के साथ ही आसपास के जनपदों के नागरिक सम्मिलित होंगे जिसको दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल तक सुगम परिवहन एवं यातायात संबंधी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 23 फरवरी को पूर्वाह्न नौ बजे से 12 तक आयोजित होने वाले डॉग शो तथा 24 फरवरी को पूर्वाह्न नौ बजे से 12 बजे तक आयोजित होने वाले हेल्दी बेबी शो के कार्यक्रमों की भी समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनपद में डॉग शो तथा हेल्दी बेबी शो का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक,जिला विकास अधिकारी आदि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।