अयोध्या। कलेक्ट्रेट परिसर में कोर्ट रूम, आपदा प्रबंधन, संयुक्त कार्यालय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय, आईजीआरएस कक्ष आदि का जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट व प्रोटोकॉल अनुभाग को देखते हुए पास के विषय में जानकारी की गयी और साफ सफाई के निर्देश दिये गये। उन्होंने संयुक्त कार्यालय में पंजिकाओं को देखा गया और उनके रख-रखाव तथा पुरानी पत्रावलियों को भी देखा गया। आईजीआरएस कक्ष को देखते हुए प्राप्त शिकायतों, डिफॉल्ट शिकायतों आदि के साथ-साथ रैंकिंग के विषय में जानकारी करते हुए शिकायतों का नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने न्यायिक अभिलेख कार्यालय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, जिला आपदा प्रबंधन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालयों को देखा गया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने परिसर में पेय जल की व्यवस्था और शौचालयों की नियमित साफ सफाई कराये जाने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी जिलाधिकारी, कलेक्ट्रेट नाजिर सहित अन्य पटल सहायक उपस्थित रहे।