अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा कृषि भवन तथा खंड विकास अधिकारी कार्यालय अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कृषि भवन के जिला कृषि अधिकारी कार्यालय, उप कृषि निदेशक कार्यालय,कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला,पीएम हेल्प डेस्क, परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। मौके पर सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मृदा प्रयोगशाला में ए ए एस मशीन खराब पाई गई।जिसे तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक तथा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्यालय के नियमित साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए तथा कहीं पर मरम्मत की आवश्यकता है तो उसे भी तत्काल मरम्मत कराया जाए। किसानों को बैठने की व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था कार्यालय में उपलब्ध होना चाहिए। कार्यालय में जो भी किसान/ जनमानस आए उनसे अच्छा व्यवहार किया जाए। किसानों/जन मानस को अनावश्यक परेशान न किया जाए।अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्यवाही तय की जाएगी। इस दौरान मौके पर उप कृषि निदेशक अश्वनी कुमार सिंह तथा जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय उपस्थित रहे।
इसके उपरांत खंड विकास अधिकारी कार्यालय अकबरपुर का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। मौके पर सहायक विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा अनुपस्थित पाए गए। ब्लॉक परिसर में ही स्थित आजीविका मिशन कार्यालय का भी जायजा लिया गया। वहां पर उन्होंने मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन, भैंस पालन तथा समूह द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में पूछताछ किया गया।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पोल्ट्री फार्म के लिए चुजे बाटे जाय। आजीविका मिशन कार्यालय में साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई।जिस पर नाराज जिलाधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसे तत्काल साफ सफाई कराया जाए।