Friday, November 22, 2024
Homeगणतंत्र दिवसजिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर शरद...

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर शरद यादव को किया सम्मानित

Ayodhya Samachar


◆ समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्य के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर शरद को दिया गया सम्मान


बसखारी अंबेडकर नगर। सामाजिक कार्यों के बल पर जिले में युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यो के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अंबेडकरनगर सैमुअल पाल एन तथा पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सम्मानित होने के बाद अपने बसखारी स्थित आवास पर पहुंचे शरद यादव ने कहा कि जिस सामाजिक सेवाओं के लिए मुझे यह सम्मान मिला उसकी असली हकदार मेरी दिवंगत माता प्रभावती देवी एवं पिता श्री कैलाश यादव हैं। क्योंकि समाज सेवा की मेरे अंदर भावना जागृत करने में मेरे माता-पिता का ही योगदान है। शरद यादव ने इस सम्मान को प्रभावती चैरिटेबल ट्रस्ट एवं उसके सदस्यों को समर्पित बताया।बताते चलें कि वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने समाज सेवा का बीड़ा उठाते हुए कई क्षेत्रों में सामाजिक कार्य किए। शरद एवं उनकी संस्था के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की फेहरिस्त काफी लंबी है‌। पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव के द्वारा  गरीब कन्याओं की शादी शाही अंदाज में करना, गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा, पर्यावरण को सुदृढ़ करने के लिए वृक्षारोपण, लाकडाउन के दौरान जब लोग घरों से नहीं निकल रहे थे,तब ऐसे में वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव के द्वारा घर से बाहर निकल कर गरीब असहाय लोगों की मदद आदि कई सामाजिक कार्य शरद यादव के सामाजिक कार्यों में शामिल है। शरद यादव के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में प्रमुख रुप से  फुटपाथ पर किसी प्रकार से जीवनयापन कर गरीब परिवारों के बच्चों को अच्छी तालीम दिलाने के लिए प्रशासन तथा प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से उठाया गया बीड़ा है।जिसमें शरद यादव ने 26 बच्चों का एडमिशन शुल्क तथा वाहन शुल्क के साथ स्टेशनरी की व्यवस्था कर बच्चों का हौसलाफजाई करने के लिए समय-समय पर उनके परिवारों से मिलकर बच्चों को स्कूल भेजने का प्रेरित करते रहते हैं। वही समाज के ऐसे परिवारों का दुख दर्द भी कम करने के लिए हाथ बढ़ाया जोकि दो वक्त की रोटी जुटाने में भी अक्षम है। शरद ने गरीब परिवार की बेटियों की शादी शाही अन्दाज मे अपने ट्रस्ट के माध्यम से करवा कर एक अलग ही संदेश समाज एवं युवाओं को दिया। जो कि अन्य जिलों में भी नजीर साबित हो रहा है। अन्य जिले के युवा भी शरद यादव के साथ जुड़कर ट्रस्ट एव शरद यादव के नक्शे कदम पर चल कर समाज सेवा को सबसे पुनीत कार्य मानते हुए बेहतर कार्य कर रहे हैं।जिसका आकलन न केवल अंबेडकरनगर के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया। बल्कि प्रदेश मुख्यालय पर भी इसकी चर्चा रही और लखनऊ में भी शरद यादव को कई संस्थाओं ने आमंत्रित कर सम्मानित किया।वही शरद यादव ने सम्मान पाकर स्थानीय प्रशासन के साथ जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहां कि इतना बड़ा कार्य करने की प्रेरणा मेरे दिवंगत माता एवं समाजसेवी कैलाश नाथ यादव से मिली जिसमें मेरे साथ हर कदम पर मेरी टीम के सदस्य का भरपूर सहयोग मिल रहा है।मैं अपने उन सदस्यों की प्रति आभार व्यक्त करने के साथ अपेक्षा करता हू कि इसी प्रकार से समाज सेवा करने के लिए कदम से कदम मिलाकर संस्था को और आगे बढ़ाने में अपना अमूल्य सहयोग करते रहेंगे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments