Tuesday, April 22, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरप्रधानमंत्री पुरस्कार 2023 के लिए शार्ट लिस्ट में आया जिला

प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023 के लिए शार्ट लिस्ट में आया जिला


अंबेडकर नगर। जनपद के समग्र विकास के अंतर्गत प्रधानमंत्री पुरस्कार दिया जाता है। 2023 के पुरस्कार हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विगत वर्ष में जनपद का चौमुखी विकास हुआ है। प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023 हेतु जनपद द्वारा भी आवेदन किया गया है। भारत सरकार द्वारा इसके चयन हेतु कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी द्वारा आए हुए आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें जनपद का भी नाम आया हुआ है। शॉर्ट लिस्ट किए गए जनपदों को स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष पीपीटी के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देनी थी, जिसके क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी द्वारा इस कमेटी के समक्ष अपना प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके अंतर्गत जनपद में समग्र विकास हेतु गुड गवर्नेंस की भूमिका एवं उसके प्रतिफल के रूप में प्राप्त उपलब्धियां इसके साथ ही जनपद के समग्र विकास में गुणवत्ता की सुनिश्चितता के आधार पर त्रिस्तरीय उत्तरदायित्व का निर्धारण, जनपद में समग्रता हेतु सामूहिक सहभागिता, शिकायत निवारण प्रणाली एवं फीडबैक सिस्टम विभिन्न योजनाओं के कन्वर्सेशन सहित विभिन्न योजनाओं के संख्यात्मक विवरण/ प्रगति का प्रस्तुतिकरण पीपीटी के माध्यम से किया गया। कमेटी द्वारा सभी जनपदों को पीपीटी देखने के उपरांत पुरस्कार के लिए अंतिम रूप से चयन किया जाएगा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments