◆ ग्रामीणों की शिकायत पर अधिशासी अभियंता ने किया स्थलीय निरीक्षण
अंबेडकर नगर। महरुआ विद्युत उपकेंद्र से संबद्ध मीरपुर गांव में लंबे समय से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही थी, जिसका मुख्य कारण टूटे विद्युत पोल थे। शुक्रवार को ग्रामीणों की शिकायत पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता आशीष यादव, अवर अभियंता अनिल कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एक दर्जन से अधिक पोल क्षतिग्रस्त हैं, जिसके चलते ग्रामीण अस्थायी उपाय के रूप में बांस-बल्लियों के सहारे विद्युत आपूर्ति कर रहे हैं। अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही नए पोल लगाए जाएंगे और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु किया जाएगा।
उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें समय पर विद्युत बिल जमा करने और बिजली चोरी से बचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विभाग की प्राथमिकता है कि प्रत्येक उपभोक्ता को सुरक्षित, निरंतर विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो।