अयोध्या। डायरेक्टर जनरल परिवार कल्याण डॉ सुषमा सिंह व अपर निदेशक परिवार कल्याण डॉ शारदा चौधरी ने जिले के विभिन्न चिकित्सालयों का निरीक्षण किया। सबसे पहले जिला महिला चिकित्सालय को देखा वहां पर ओपीडी संचालन, औषधीय गुणवत्ता एवं वितरण, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष एवं नवजात शिशुओं की देखभाल हेतु एसएनसीयू यूनिट को का निरीक्षण किया। मरीजों से वार्ता कर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की।
राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, में कुपोषित बच्चों के इलाज हेतु एनआरसी यूनिट को, हीट वेव से बचाव हेतु बने कोल्ड रूम एवं वार्डो, नवजात शिशुओं की देखभाल हेतु एसएंससीयू यूनिट ,ऑपरेशन कक्ष आदि को देखा । इसके उपरांत सीएचसी पूरा बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण में ओपीडी संचालन, औषधि निरीक्षण एवं औषधीय की उपलब्धता, आकस्मिक सेवा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों की स्थिति, अभिलेखों का रखरखाव, आकस्मिक सेवा, एनबीएसयू यूनिट , को देखा। सीएचसी अधीक्षक को निर्देशित किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पैदा नवजात शिशुओं को आवश्यकतानुसार एनबीएसयू यूनिट में रखा जाय। इसके पश्चात् आयुष्मान आरोग्य मंदिर बरसेंडी का निरीक्षण किया। वहां पर उपस्थित सीएचओ, एएनएम, आशा संगिनी, एवं आशा से टीकाकरण के विषय में जानकारी ली साथ ही टेलीकंसल्टेंसी को अपने सामने मरीज से वार्ता को सुना साथ ही एन सी डी प्रोग्राम में उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं को जाना।
मौके पर डॉ संदीप शुक्ला, डी पी एम राम प्रकाश पटेल, डीसीपीएम एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।