◆ पूर्व विधायक खब्बू तिवारी का कई स्थानों पर हुआ स्वागत
◆ पूर्व सांसद लल्लू सिंह व महापौर ने कई गावों में लगाई चौपाई
अयोध्या। मिल्कीपुर विधान सभा में मंत्री जेपीएस राठौर, एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह व पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कुमारगंज में जनचौपाल लगाया। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने मरूई गनेशपुर, मंझउवा, नरेन्द्राभादा, गोकुला, विशुनपंर, काली माई चौराहा, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कदनपुर पूरे दत्ता तिवारी का पुरवा, जोरियम, बालरमउ में जनचौपाल लगा कर लोगों संवाद किया गया। पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू का बारून बाजार ,सिहोरा मोड, इनायत नगर, गहनागन मंदिर के सामने, कुमारगंज बाजार में जोरदार स्वागत हुआ।
कुमारगंज जनचौपाल में मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार में डबल इंजन की सरकार में अयोध्या की महिमा, पौराणिता तथा अध्यात्मिकता के अनुसार यहां का विकास कराया गया है। एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता के मन में उत्साह का माहौल है। 8 फरवरी को देश को भगवामय करने का संकल्प स्वंय जनता ने लिया है। पूर्व विधायक इंद्रप्रताप तिवारी ने कहा कि योजनाओं की श्रृखलाओं से सभी गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आई है। पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्यकाल में महिलाओं का उत्थान हुआ है, श्रमिकों का सम्मान हुआ है किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। युवाओं को नए अवसर मिले है।
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने मरूई गनेशपुर की जनचौपाल में कहा कि डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए है जिसकी चर्चा सैकड़ो सालों तक होती रहेगी। गरीबों को आवास मिला है। महिलाओं को सम्मान मिला। तीन तलाक पर कानून बना कर मुस्लिम महिलाओं का कल्याण किया गया है। कदनपुर पूरे दत्ता तिवारी का पुरवा की जनचौपाल महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि जनधन खाता, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास, इज्जत घर, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना जैसी योजनाओं से जनकल्याण की श्रंखलाएं जनता को प्रदान की है।
कुमारगंज जनचौपाल में अवधेश पाण्डेय बादल, अभिषेक मिश्र, आलोक सिंह रोहित, राजमणि सिंह, जिपंस अशोक मिश्र, दिनेश वर्मा, फयाराम वर्मा, कृष्ण कुमार खन्नू, उदित सर्राफ, मुकेश पाण्डेय, राकेश पाण्डेय राना, कृपा शंकर मिश्र, भवानीफेर मिश्रा, विजय उपाध्याय, अजीत मौर्य जी, राम केवल मिश्रा, शत्रुघ्न पाण्डेय, कप्तान तिवारी, राकेश तिवारी, राहुल सिंह, उपेंद्र दूबे, शीतल बाजपेई, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।