अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज एवं राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य की बैठक का आयोजिन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेश वर्मा ने बताया कि इस बैठक के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा की गई बेसलाइन सर्वे के आधार पर प्राप्त प्राप्त आंकड़ों के द्वारा विद्यालयों के 37 पैरामीटर में से 16 पैरामीटर के संक्षिप्तीकरण हेतु एस्टीमेट बनाए जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक का उद्देश्य राजकीय स्कूलों में स्थापना सुविधाओं का विकास विभिन्न मदों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय बद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करना है। जिस पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कार्यदायी संस्था के अभियंता को 1 सप्ताह में सभी स्कूलों के 16 पैरामीटर के एस्टीमेट बनाए जाने का निर्देश दिया तथा उस एस्टीमेट के आधार पर तैयार किए गए डीपीआर को विभाग को प्रेषित किया जाए जहां से संतृप्तिकरण हेतु बजट प्राप्त होगा। बैठक में 24 राजकीय स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे जिनके माध्यम से इन विद्यालयों में शौचालय, चहारदीवारी, रंगाई पुताई, अतिरिक्त कक्ष, विभिन्न कक्षाओं में टाइल्स का कार्य, पेयजल, रसोईघर इत्यादि का निर्माण और पुनुद्धार किया जाएगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी संस्था द्वारा निर्धारित समय में गुणवत्ता को ध्यान में रखकर कार्य पूर्ण किया जाए।