अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री के नवीन सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश को संरक्षित करना, टीकाकरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निराश्रित/ बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना, गोवंशिय एवं महिष बंसीय पशुओं की ईयर टैगिंग,चिकित्सकों की उपलब्धता, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,परिवार नियोजन, दवाओं की उपलब्धता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश, सामुदायिक शौचालय निर्माण की स्थिति, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण की स्थिति, अमृत योजना- जलापूर्ति, स्वच्छ भारत मिशन (नगरी) खुले में शौच से मुक्त तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) आदि की समीक्षा बिंदुवार की गई। वैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकिसाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मुख्य मार्ग पर घुमने वाले पशुओ को सबसे पहले पकडवा कर पशु आश्रय स्थल पर संरक्षित किया जाय। साथ ही साथ सम्बंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ठण्ड को देखते हुये ठण्ड से बचाव हेतु सभी तैयारियो का जायजा लिया जाय। सभी पशु आश्रय स्थलो पर पीने हेतु पानी भी व्यवस्था, भूसा की उपलब्धता , सी सी टी वी कैमरा की स्थिति, साफ सफाई व्यवस्था देखा जाय। कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिया गया कि जो भी परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है उसे तत्काल हैंडोवर किया जाए। साथ ही साथ जो परियोजनाएं पूर्ण नहीं हुए हैं उसे पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया गया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश ,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।