Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरविशेष संचारी/दस्तक अभियान की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित

विशेष संचारी/दस्तक अभियान की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित


अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी/दस्तक अभियान की द्वितीय जनपद स्तरीय अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागो से उनके द्वारा की गयी तैयारियों को लेकर समीक्षा की एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये।डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया,फाइलेरिया,दिमागी बुखार तथा अन्य संचारी रोग यथा क्षय रोग,कुष्ठरोग, डायरिया(स्टाॅप  डायरिया) प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्य प्राथमिकताओं के साथ करने के निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस अभियान के सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाये तथा सभी विभागों को निर्देश दिये कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल आयोजन करें। दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि एंटी लारवा छिड़काव व साफ सफाई, फॉगिंग ,झाड़ियों की कटाई कराया जाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि अस्पताल में चिकित्सक समय से आए और मरीज का इलाज गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करें।मरीज के प्रति अच्छा व्यवहार करें। दूर-दूर से आने वाले मरीज तथा उनके अभिभावक के प्रति अच्छा व्यवहार करें।

     बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजकुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी,जिला मलेरिया अधिकारी, समस्त केन्द्र अधिक्षक / प्रभारी  चिकित्सा अधिकारी एसएमओ, डब्लूएचओ डीएमसी यूनिसेफ तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments