अयोध्या। डॉ आशीष पाण्डेय दीपू देश के पूर्व रक्षा मंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री रहे स्व. मुलायम सिंह यादव जी की जयन्ती पर उनकी स्मृति में समाजवादी सेवा पखवारा की शुरुवात करेंगे। उन्होने बताया कि सेवा का ये क्रम 22 नवम्बर से प्रारंभ होकर 5 दिसम्बर तक चलेगा। समाजवादी सेवा पखवारा में अयोध्या स्थित माईवाढ़ा में बुजुर्ग असहाय महिलाओं को भोजन वितरण ,अयोध्या मे विभिन्न स्थानों पर जरुरतमंदो को वस्त्र एवं कंबल वितरण, नेता जी के नाम से शुरू हुई नेता जी मुलायम सिंह यादव निःशुल्क रक्त सेवा अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन एवं पौधरोपण के कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवा से जुड़े पांच विशिष्ठ जनों को नेता जी मुलायम सिंह यादव जी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक डॉ आशीष पाण्डेय “दीपू“ ने बताया कि नेता जी ने अपना पूरा जीवन गरीबों, असहायों और जरुरतमंदो की सेवा में समर्पित कर दिया।उन्ही के बताए हुए रास्ते पर चलकर सभी समाजवादी नौजवान“ समाजवादी सेवा पखवारा“ में जरुरतमंदो की सेवा का संकल्प लेंगे और हर जरूरतमंद की मदद करेंगे।