Wednesday, January 29, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याअवध विश्वविद्यालय में जी-20 को लेकर वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अवध विश्वविद्यालय में जी-20 को लेकर वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ayodhya Samachar

अयोध्या । अवध विश्वविद्यालय के प्रचेता भवन में भारत के जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता को लेकर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में छात्र-छात्राओं के बीच ’डिजिटल प्रशासन’ और ’महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता’ विषय पर प्रतियोगिता कराई गई। ’डिजिटल प्रशासन’ वाद-विवाद प्रतियोगिता में अभय कुमार उपाध्याय एवं अभीष्ट दीक्षित प्रथम पर रहे। अंशिता आशीष एवं आदित्य प्रकाश उपाध्याय द्वितीय स्थान व शिवम् पांडेय एवं चैतन्य जायसवाल तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता वाद-विवाद की प्रतियोगिता में अनामिका सिंह एवं अनुराग सोनी प्रथम स्थान पर रहे। वैभवी मिश्रा एवं गौरव सिंह द्वितीय स्थान तथा अभिषेक दूबे एवं राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में जनसंचार एवं पत्रकारिता, सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मकता केंद्र, समाज कार्य, इंजीनियरिंग संस्थान, व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता, हिन्दी, अवधी, भोजपुरी, बी0ए0, बीएससी, प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता दी।
प्रतियोगिता के उपरांत विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद परिषद उपाध्यक्ष प्रो0 जसवंत सिंह व गणित एवं सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि भारत के जी-20 की अध्यक्षता में देश की संस्कृति व विरासत पूरी दुनिया में दिखेगी। भारत के वसुधैव कुटुंबकम की धारणा वैश्विक मंच दिखेगा। इससे देश की दावेदारी मजबूत होगी। विश्वविद्यालय जी-20 के प्रभारी प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने छात्रों को लोगो और वसुधैव कुटुंबकम् की धारणा से अवगत कराया। प्रौढ एवं सतत शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ0 सुरेंद्र मिश्र ने भी संबोधित किया। दोनों प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. स्नेहा पटेल, डॉ. प्रत्याशा मिश्र, डॉ. निहारिका सिंह, डॉ. सुमन लाल, डॉ. दिव्य वर्मा, डॉ. स्वाति सिंह शामिल रही। कार्यक्रम का संयोजन जी-20 के सदस्य डॉ0 अंकित मिश्र, डॉ0 आशीष पांडेय, डॉ0 प्रभात सिंह, डॉ0 जितेंद्र कौशल द्वारा किया गया। मंच संचालन डॉ0 शैलेन वर्मा व इंजीनियर रमेश मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments