अम्बेडकर नगर । कटेहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत द्वादश ज्योतिर्लिंग धरमपुर खेंवार बाबा बाल ब्रह्मचारी देवी प्रसाद तिवारी के द्वारा दंडवत यात्रा आठ सितंबर को काशी विश्वनाथ वाराणसी के लिए निकली जा रही है। वहीं द्वादश ज्योतिर्लिंग धरमपुर खेंवार के पुजारी पंडित देवी प्रसाद तिवारी ने बताया कि इसके पूर्व भी बीते वर्ष 20 अगस्त को विश्व कल्याण हेतु व सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए यह दंडवत यात्रा निकला गया था जो की पूर्व की यात्रा धरमपुर कुटिया से अयोध्या तक किया गया था ,जिसमें दंडवत यात्रा में 21 दिन लगे थे। पुनः यात्रा विश्व कल्याण हेतु व सर्व समाज तथा धर्म ध्वजा सनातन धर्म का झंडा ऊंचा सदैव रखने के खेंवार धरमपुर की कुटिया से सुबह आठ बजे दंडवत यात्रा जो की काशी विश्वनाथ बनारस अशरफपुर वरवां ,आनंद नगर, बट्टूगढ, बनगांव ,शुक्लहियां,अरजानीपुर, चुंगी नाका होते हुए अकबरपुर तहसील तिराहा शहजादपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान को निकल जाने का संकल्प लिया गया है, जबकि इसके पहले भी बाबा बाल ब्रह्मचारी ने अयोध्या से जल लेकर साइकिल से यात्रा रामेश्वरम तक तक विश्व कल्याण के लिए निकाली गई थी। जिले में हिंदू संगठनों द्वारा पूर्व की तरह इस यात्रा को भी सफल बनाए जाने का अवाहन भी किया गया है।