जलालपुर अंबेडकरनगर। जलालपुर नगर निवासी एक व्यापारी के मोबाइल फोन को हैक कर साइबर अपराधियों ने उसके बैंक खातों से करीब 1.88 लाख रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली। अचानक बैंक से रकम कटौती के संदेश मिलने पर व्यापारी के होश उड़ गए। पीड़ित ने कोतवाली जलालपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यापारी विनोद सोनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 26 अप्रैल को उनके मोबाइल पर अलग-अलग बैंक शाखाओं से धन निकासी और ऑनलाइन लेनदेन के संदेश आने लगे। जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि उनका मोबाइल फोन हैक हो चुका है, और साइबर अपराधियों ने कुल 1,88,000 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर डाली है।
व्यापारी ने तत्काल मोबाइल की जांच करवाकर उसे सही कराया और संबंधित बैंक शाखाओं को जानकारी देकर खाते को सुरक्षित किया। उन्होंने बुधवार को कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साइबर अपराधियों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी