Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरश्रवण क्षेत्र मेले में तीसरे दिन उमड़ा आस्था का जनसैलाब

श्रवण क्षेत्र मेले में तीसरे दिन उमड़ा आस्था का जनसैलाब

Ayodhya Samachar

कटेहरी, अंबेडकर नगर ।  श्रवण क्षेत्र के मेला में तीसरे दिन मातृ पितृ भक्त के आस्था का जनसैलाब उमड़ा। पुलिस की सक्रियता के बावजूद भी मेला क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले स्थानों श्रवण कुमार बड़ा मंदिर, स्नान घाट, झूला, सर्कस के आसपास मनचले काफी सक्रिय रहे। दोपहर बाद मेला क्षेत्र में जनसैलाब उमड़ने से पुलिस व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई, भीड़ बढ़ने के कारण कई छोटे-छोटे बच्चे अपने परिवार से बिछड़ गए जिनको खोया पाया केंद्र से ध्वनि प्रसारण के माध्यम परिवार से मिलाया गया।



मेला क्षेत्र में भीड़भाड़ से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से अन्नावा श्रवण क्षेत्र मार्ग पर मडहा नदी पर बने पुल से पहले बैरिकेटिंग किया गया है, इसी प्रकार  श्रवण क्षेत्र पहितीपुर मार्ग पर हरिजन बस्ती के पास, बैजपुर  श्रवण क्षेत्र मार्ग पर बैरिकेडिंग कर चार चक्का व दो चक्का वाहनों का प्रवेश रोका गया है।



इस वर्ष मेला में मौसम खुशगवार होने से खिली धूप का आनंद लेते हुए मेले की रौनक दिनभर चटक रही। सुबह से शाम तक मेलार्थियों का रेला मंदिरों पर दर्शन, चढ़ावा के लिए उमड़ता रहा। मेला परिसर में जगह-जगह जय जय कार व आस्था का संचार होता रहा। मंदिरों पर साधु संतों की टोली भजन कीर्तन करती नजर आई।

कृषि सामानों के साथ-साथ लकड़ी के घरेलू सामानों के लिए प्रसिद्ध मेले में कुदाल, फावड़ा ,हासिया, खुरपा, खुरपी तथा घरेलू सामानों में माचिया,सूप की सजी दुकानों पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी किया।

लकड़ी के सामानों में बेंच, स्टूल, चारपाई, दरवाजा, खिड़की आदि की दुकानें खूब लगी है। मेला क्षेत्र में इस वर्ष खजला की दुकानें खूब लगी है जिस पर महिला पुरुषों ने जमकर खरीदारी की।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments