Sunday, September 22, 2024
HomeNewsयूपी में अपराधी कहीं भी सुरक्षित नहीं, तैयार किया जा रहा अपराधियों...

यूपी में अपराधी कहीं भी सुरक्षित नहीं, तैयार किया जा रहा अपराधियों का डाटाबेस :डीजीपी


◆ डीजीपी ने लिया अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा


◆ हनुमानगढ़ी में किया दर्शन पूजन


अयोध्या। डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा ने अयोध्या में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि यूपी में अपराधी कहीं भी सुरक्षित नहीं, जेल हो बाहर हो, कहीं और हो, जेल के अंदर या जेल के बाहर से कहीं से भी अपना गैंग संचालित नहीं कर पाएंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस की रडार पर अपराधी रहेंगे। अपराधियों का डेटाबेस बनाया जा रहा है। अपराधियों का कौन-कौन रिश्तेदार है। कहां-कहां प्रॉपर्टी है, कौन उनको शरण देता है, कहां कहां जाते हैं, कहां कहां रहते हैं, सारी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा ने अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया।़ प्रवेश द्वार से लेकर निकास द्वार और हनुमानगढ़ी के सरहद की सुरक्षा की जानकारी अफसरों से ली। उसके बाद राम जन्मभूमि का दर्शन कर वहां की भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मीडिया से मुखातिब होते हुए डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में जो भी रामजन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था करनी है उस पर मंथन किया गया, राम जन्मभूमि में आइसोलेशन एरिया गर्भगृह, रेड जोन व बाहर एलो जोन, ग्रीन जोन व ब्लू जोन है, 2.77 एरिया आइसोलेशन जोन गर्भ गृह, 77 एकड़ एरिया रेड जोन में आता है, येलो जोन में पंचकोसी परिक्रमा परिधि, ग्रीन जोन में 14 कोसी परिक्रमा परिधि व ब्लू जोन में 84 कोसी परिक्रमा परिधि है, सभी जोन में क्या-क्या सुरक्षा व्यवस्थाएं करनी है उस पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई है। आने वाले दिनों में यानी कि अगले वर्ष से राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में भारी भीड़ बढ़ने की संभावना है। अब से 4 या 5 गुना भीड़ होगी। मथुरा काशी के साथ-साथ दक्षिण भारतीय अयोध्या में भी भारी संख्या में आते हैं। अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 77 करोड़ रुपए की लागत से हथियार व सामान खरीद जाएंगे, बुलेट प्रूफ जैकेट, एंटी वीविंग गंस, सर्विलांस व अन्य सामान खरीदे जाएंगे, सरयू के पास ट्रालिंग व मोटर बोट की व्यवस्था, हम सब का सौभाग्य है जो अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं होंगे उनकी सेवा करने का अवसर मिलेगा, पुलिस विभाग की तरफ से विश्वास दिलाते हैं सभी को जो बेस्ट से बेस्ट सुविधा होगी वह मुहैया कराई जाएगी।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments