अयोध्या। क्रिकेट जन्कीस ने द वाइकिंग्स को हराकर हेमू कालाणी 2023 की ट्रॉफी जीती। रामनगर कालोनी स्थित बीच मैदान पर दो दिवसीय चल रही 36 वी अमर शहीद हेमू कालाणी डे-नाइट कैनवस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार की देर रात समारोह के साथ समापन हुआ। टूर्नामेंट का आयोजन हेमू कालाणी क्रिकेट एसोसिएशन के हरी लालवानी, दिलीप माखेजा, करन बजाज, रितेश आहूजा व सुमित माखेजा आदि ने किया था।
सेमीफाइनल में गेम्स सीविगर को क्रिकेट जन्कीस ने 6 रनो व दी हसलर को द वाइकिंग्स ने 23 रनो से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कडे मुकाबले मे क्रिकेट जन्कीस व द वाइकिंग्स की टक्कर हुई क्रिकेट जन्कीस ने बल्लेबाजी कर 118 रन बनाए और द वाइकिंग्स 85 रनो मे सिमट गई और फाइनल मैच 33 रनो से क्रिकेट जन्कीस ने जीत लिया। ट्राफी पर कब्जा कर किया। विजेता टीम के कप्तान हर्ष नानवानी और पूरी टीम को ट्राफी देकर अतिथियों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की अतिथियों मे सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश अंदानी,भीमन दास माखेजा ने कहा कि जीतने वाले को अहंकार नहीं करना चाहिए और हारने वाले को मायूस नहीं होना चाहिए। उप्र सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अमृत राजपाल,उप्र सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने कहा कि खेल के मैदान में हार जीत होती रहती है। समय समय पर खेल मे क्रांतिकारी परिवर्तन आते रहते हैं भक्त प्रहलाद सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल सागर, सिंधु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी व युवा समाज सेवी हरीश सावलानी,ओम मोटवानी आदि ने अपने अपने विचारों से खिलाडियों का हौसला बढ़ाया। टूर्नामेंट का मैन आफ दी मैच हर्ष नानवानी, बेस्ट बेट्समैन जतिन नानवानी, बेस्टबालर सागर साधवानी, बेस्ट फिल्डर मोहित आहूजा व मानव खेटपाल,मैन ऑफ दी टूर्नामेंट हर्ष नानवानी, बेस्ट इकनामी बालर गिरीश कोटवानी, इमर्जिंग प्ले आफ टूर्नामेंट वंश नानवानी, यंग टेलेंट भावेश वरियानी, एंकर प्लीयर अमित आहूजा को घोषित कर पुरस्कृत किया और उप विजेता टीम द वाइकिंग्स के कप्तान रोहन मोटवानी व पूरी टीम को पुरस्कृत किया गया