Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर बाजार में मंद गति से हो रहा है फोरलेन सड़क का निर्माण...

बाजार में मंद गति से हो रहा है फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य

0
ayodhya samachar

कटेहरी अंबेडकर नगर। अकबरपुर–अयोध्या मार्ग पर अन्नावा बाजार में फोरलेन सड़क का निर्माण मंद गति से किया जा रहा है, जिसके चलते बाजार वासियों एवं आवागमन करने वाले वाहनों, राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरे बाजार में जगह जगह मिट्टी का ढेर पड़ा हुआ है। ठेकेदार की तरफ से बाजार में सड़क पर पानी का छिड़काव न किए जाने से सुबह से शाम तक पूरा बाजार धूल दूषित रहता है।

बाजार वासियों के साथ तमाम लोगों ने बताया कि ठेकेदार ने सड़क की उत्तरी पटरी जगह-जगह खुदाई करके छोड़ दिया है लगभग एक हफ्ते से बाजार में सड़क निर्माण का कार्य बंद है। भीषण गर्मी के मौसम में तेज हवा के कारण सुबह से शाम पूरा बाजार धूल दूषित रहता है। बाजार वासियों ने बताया कि जब काम चलता है तो दिन में कभी-कभी पानी का छिड़काव सड़क पर किया जाता है इधर लगभग दो हफ्ते से कार्य भी बंद है और सड़क पर पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है, जबकि तीन बार सुबह दोपहर शाम को पानी का छिड़काव सड़क पर होना चाहिए। धूल उड़ने के कारण पटरी दुकानदारों की हालत खराब है मकान मालिकों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

लोगों ने  बताया कि बड़े वाहनों के तेज रफ्तार से आने के कारण उत्पन्न धूल से साइकिल व मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिरकर चोटिल होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से अभिलंब सुबह ,दोपहर, शाम को सड़क पर पानी छिड़कवाने ने की मांग किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version