Monday, September 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरसिपाही पर लगा रूपया लेने का आरोप, शिकायत पुलिस अधीक्षक से

सिपाही पर लगा रूपया लेने का आरोप, शिकायत पुलिस अधीक्षक से

जलालपुर अंबेडकर नगर। मालीपुर थाने में तैनात एक सिपाही के विरुद्ध  बार-बार  हो रही शिकायत क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है । ताजा मामला थाना क्षेत्र के भदोही गांव का है । जहां एक घर में आगजनी किए जाने का मुकदमा दर्ज करने के लिए सिपाही ने रुपया लिया किंतु विधिक कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। भदोही गांव निवासी अंगद यादव पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में लिखा है कि बीते 25 नवंबर को रात लगभग 10:00 बजे वह अपने ट्यूबेल पर सोया था जहां 200 मीटर की दूरी पर छप्पर है। गांव निवासी विपक्षी रमेश यादव ने  पुरानी रंजिश के चलते आग लगा दिया जिससे छप्पर में रखा चारा काटने की मशीन कीमत एक लाख चौदह हजार, चार बोरी धान, दो बोरी खाद, दो चार पाई जल गया आग लगते ही विपक्षी भागने लगा जिसे प्रार्थी ने दौड़ाया भी किंतु पकड़ नहीं सका। जब तक ग्रामीण पहुंचने और आग बुझाते तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया । सूचना पर पहुंचे थाने के दो सिपाही जांच पड़ताल कर वापस आ गए। 27 नवंबर को विपक्षी को थाना बुलाया गया जहां उसका 151 के तहत चालान कर दिया गया। विपक्षी  के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने के सिपाही सुनील यादव ने दस हजार रुपया लिया किंतु विपक्षी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जब सिपाही से रुपए की मांग की जाने लगी तो वह डांट फटकार व अपमानित कर थाने से भगा दिया और कहां की ज्यादा शिकायत करोगे तुम्हें जेल भेज दिया जाएगा। पीड़ित अंगद यादव ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है । इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रियंका पांडे का कहना है कि आगजनी की घटना झूठी है दोनों के बीच पुरानी रंजिश में एक मुकदमा चल रहा है इसी पेशबंदी में वह पुलिस कर्मियों की शिकायत कर रहा है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments