अंबेडकर नगर। डाक्टर भीम राव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित लोहिया सभागार में जिला संगोष्ठी मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य, विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य लालजी निर्मल की उपस्थिति और भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद के संयोजन और संचालन में सम्पन्न हुआ।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य ने डॉ भीम राव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि अंबेडकर जी ने समता,समानता और समरसता की जो परिकल्पना किया था। उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। देश की संविधान में जिस समान कानून और अधिकार की संरचना की व्याख्या बाबा साहब ने किया था, मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति कर उस परिकल्पना को पूरा किया है। कहा कि डॉ अंबेडकर ने कश्मीर में धारा 370 लागू करने का विरोध किया था। कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए डॉ भीम राव अंबेडकर और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने लड़ाई लड़ी थी। कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री नेहरू गांधी ने डॉ अंबेडकर को चुनाव में 78 हजार वैलेट पेपर की मतों को अवैध घोषित करवा कर हरवाया था। कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की पाठशाला है। कांग्रेस पार्टी ने डॉ अंबेडकर का हमेशा अपमान किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने भारत रत्न और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ अंबेडकर से जुड़ी स्मृति स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर सबसे बड़ा सम्मान बाबा साहब और दलित समाज को दिया है।
विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य लालजी निर्मल ने कहा कि भाजपा बाबा साहब की जयंती उत्सव पूरे भारत में मना रही है। बाबा साहब भारत की राजनीति में प्रासंगिक हैं। कहा कि जवाहर लाल नेहरू डॉ अंबेडकर को संविधान सभा में शामिल करने के विरोधी थे। कांग्रेस ने बाबा साहब से खिलाफ चुनाव में प्रचार किया था। बाबा साहब दलितों और पिछड़ों के मसीहा हैं। उनके द्वारा संविधान में किए गए व्यवस्था के कारण ही दलितों और पिछड़ों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है। कांग्रेस ने आरक्षण का विरोध किया था।
भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने मुख्य अतिथि सहित संगोष्ठी में शामिल सभी का स्वागत वंदन अभिनन्दन करते हुए कहा कि भाजपा ने बाबा साहब को सम्मान दे कर पूरे देश के दलितों और पिछड़ों को सम्मानित किया है।
संगोष्ठी में मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पाण्डेय, पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय,विधायक धर्म राज निषाद,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा,राम प्रकाश यादव,रमा शंकर सिंह, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,अनीता कमल, अवधेश द्विवेदी,रमापति मौर्य,जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू,जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव,अमरेंद्र कांत सिंह,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,संजय सिंह विनय पाण्डेय,पंकज वर्मा,संजीव मिश्र, दीपक त्रिपाठी,डॉ विनोद कुमार, जगदीश राजभर,अविनाश सोनकर, राजेश्वर गौतम,आनंद श्रीवास्तव,सुग्रीव कन्नौजिया,गौरव श्रीवास्तव,राम आशीष,अंकित पाण्डेय,राजित राम गौतम,परशुराम चौधरी,कौशलेंद्र निराला सहित सैकड़ों अनुसूचित वर्ग के लोग शामिल रहे।