जलालपुर, अंबेडकर नगर। नगर निकाय चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियों में चुनाव लड़ने को लेकर प्रत्याशियों में होड़ मची हुई है, वहीं कांग्रेस को प्रत्याशी खोजने पर भी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस किस पर दांव लगाती है जो आने वाला समय ही बताएगा । जलालपुर नगर पालिका के चुनाव को लेकर जहां धीरे-धीरे सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं और प्रत्याशियों में चुनाव लड़ने की होड़ मची हुई है अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी में चुनाव लड़ने को लेकर मारामारी हो रही है। वहीं समाजवादी पार्टी में भी पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ने की घमासान मची है, इससे अछूता बहुजन समाजवादी पार्टी भी नहीं है जिसके कई प्रत्याशी अभी से मैदान में उतर कर ताल ठोक रहे हैं। फिलहाल अगर कांग्रेस की बात करें तो कोई अंग्रिम पंक्ति का नेता नही है, लेकिन यहां किसी का नेतृत्व न होने के चलते पार्टी जनों में निराशा व्याप्त है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को लेकर साख दाव पर लगी है कि किसको मैदान में उतारा जाए जिसकी खोजबीन आंतरिक तरीके से की जा रही है कि जिससे पार्टी की साख बची रहे। पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक प्रत्याशी को किसी तरीके से अध्यक्ष पद हेतु चुनाव मैदान में उतारा जा रहा था लेकिन वह भी अब चुनाव लड़ने से मना कर दिया जिससे अब दूसरे उम्मीदवार की खोजबीन की जा रही है । अगर भारतीय जनता पार्टी की बात करे तो यहां भी हर वर्ग से कई उम्मीदवार चुनाव लड़ने का मन बनाए हुए हैं फिलहाल आरक्षण ना कंफर्म होने से अभी प्रत्याशी का नाम अधर में लटका हुआ है। इसी तरीके से समाजवादी पार्टी ने भी अध्यक्ष पद के कई दावेदार नगर में अपना होर्डिंग लगाकर प्रचार प्रसार में जुटे हैं इससे अछूती बहुजन समाज पार्टी भी नहीं है यहां पर भी अध्यक्ष पद के लिए तमाम उम्मीदवार चुनाव लड़ने का दम भर रहे हैं। ऐसे मे अभी तो चुनाव तिथि घोषित तो हुआ नहीं है लेकिन प्रत्याशी अपना जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं। आरक्षण लिस्ट जारी होते ही सभी पार्टियों द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है। काग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरि ने बताया कि प्रत्याशी का जल्द चयन किया जायेगा जो मजबूती के साथ चुनाव लडेगा।