Friday, November 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याराम की पैड़ी से पूर्व सीएम द्वारा किए उद्घाटन का शिलापट हटाने...

राम की पैड़ी से पूर्व सीएम द्वारा किए उद्घाटन का शिलापट हटाने पर भड़की कांग्रेस

Ayodhya Samachar


◆ कांग्रेस नेताओं ने डीएम से मिल कर शिलापट दुबारा लगवाने की मांग


अयोध्या। राम की पैडी से पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी तथा तत्कालीन सिंचाई मंत्री लोकपति त्रिपाठी के नाम का उद्घाटन पत्थर हटाए जाने का कांग्रेस पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की है ।

जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव तथा महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल के अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रशासन के उक्त कृत्य पर अपना विरोध दर्ज कराया और उनसे तत्काल उद्घाटन पत्थर को दोबारा लगाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा 1989 में पूर्व मुख्यमंत्री नारायण तिवारी तथा तत्कालीन सिंचाई मंत्री लोकपति तिवारी ने राम की पैड़ी का उद्घाटन किया था जिसका पत्थर राम की पैड़ी पर लगा हुआ था। जिसे अभी तीन-चार दिन पहले वहां से हटकर गायब कर दिया गया।

महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल तथा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा इससे पूर्व राजीव गांधी स्मृति उद्यान से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा प्रशासन द्वारा साजिशन हटा दी गई थी। जिसका उस समय कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया था। तत्कालीन जिलाधिकारी ने दोबारा मूर्ति लगाने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद आज तक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हटाई गई मूर्ति नहीं लगाई गई। अगर इस बार हटाया गया उद्घाटन पत्थर प्रशासन द्वारा नहीं लगाया गया तो कांग्रेस जन राम की पैड़ी पर आमरण अनशन करेंगे।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा लोकसभा चुनाव में अपनी पराजय देखकर भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है और वह पूरे प्रदेश में विपक्षी पार्टियों के स्मृति चिन्ह को हटाने का प्रयास कर रही है। अभी हाल में वाराणसी में प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए गए संपूर्णानंद स्टेडियम से संपूर्णानंद जी का नाम हटा दिया गया। कांग्रेस पार्टी इस तरह केकृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करती है।

ज्ञापन देने वालों में पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शैलेंद्र मणि पांडे, प्रवीण श्रीवास्तव, उमेश उपाध्याय, रोहित यादव सम्मिलित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments