जलालपुर,अंबेडकर नगर। सरकारी जमीन पर मिलीभगत से किए जा रहे कब्जे और अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर निर्माण कार्य को रोके जाने हेतु गुहार लगाई है। जलालपुर तहसील के सोहगूपुर ग्राम पंचायत निवासी लालमन पुत्र गेदुर ने गांव के ही राजा राम पुत्र अब्बास अली द्वारा बंजर जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने की शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि उसके परिवार की संगीता ने बीती 18 नवंबर को शिकायत तहसीलदार जलालपुर से की थी जिनके द्वारा कानून गो और लेखपाल को प्रकरण की तत्काल जांच और आवश्यक कार्यवाही का आदेश दिया था। मौके पर पहुंचे लेखपाल कानूनगो ने किए जा रहे अवैध निर्माण को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया आज भी निर्माण कार्य जारी है। शिकायतकर्ता ने उप जिला अधिकारी से सरकारी बंजर की जमीन गाटा संख्या 191 पर लेखपाल व कानूनगो की मिलीभगत से कराए जा रहे निर्माण को रुकवाने की मांग की है और यह भी कहा है कि इससे पूर्व किए गए आईजीआरएस पर लेखपाल द्वारा कोई निर्माण कार्य ना होने की रिपोर्ट भी लगाई जा चुकी है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि कई मजदूर और राज मिस्त्री को लगाकर तीव्र गति से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस संबंध मे एसडीएम हरि शंकर लाल से मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी।