अयोध्या। राममंदिर परिसर स्थित सात मंदिरों के शिखर का सामूहिक रुप से पूजन किया गया। पूजन के दौरान शिखर का अभिषेक भी हुआ। विशेष पूजन अर्चन के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पतराय ने बताया कि राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के सात मंदिरों के शिखरों का सामूहिक पूजन हुआ। शिखरों का अभिषेक किया गया। श्रमिकों, कारीगरो, सुरक्षा कर्मियों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर लार्सन टूब्रो ,टाटा कंसलटिंग इंजिनियर्स, तथा ट्रस्ट की ओर से सेवा प्रदान कर रहे इंजीनियर अन्य ट्रस्टी, तथा मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, गौरांग दास इस्कॉन मंदिर पालघर मुंबई महाराष्ट्र उपस्थित रहे।