◆ अयोध्या से मिट्टी लेकर अमरावती में 111 फिट हनुमान जी की प्रतिमा का होगा निर्माण
◆ अपने स्वागत से काफी प्रसन्न दिखे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, जनता को कहा धन्यवाद
अयोध्या। हनुमानगढ़ी पर आयोजित एक सभा के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इससे पहले भी कई बार अयोध्या आ चुके है। परन्तु मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार यहां आये है और इस बार भगवान राम का धनुष बाण लेकर आये है।
उन्होने बताया कि रवि राणा अयोध्या की मिट्टी लेकर अमरावती जायेंगे। वहां वह 111 फिट की हनुमान प्रतिमा स्थापित करेंगे। उन्होने कहा कि लखनऊ से अयोध्या पूरा राममय दिखा। यहां हुए स्वागत के लिए सभी को धन्यवाद। हिन्दु हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे व लाखों रामभक्तों का सपना अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के द्वारा साकार हो रहा है। यहां आने के बाद भव्य राममंदिर निर्माण का कार्य देखा। मंदिर निर्माण को लेकर जो लेकर तारीख पूछ रहे थे उन्हें घर का रास्ता दिखा दिया गया। भव्य राममंदिर निर्माण सपना लग रहा था। उसे मोदी व योगी ने पूरा करके दिखाया।
उन्होने कहा कि राममंदिर निर्माण में जितनी लकड़ी लगेगी वह महाराष्ट्र से आयेगी। राममंदिर निर्माण में महाराष्ट्र का भी छोटा सा योगदान रहेगा। रामजी का आर्शीवाद लेकर महाराष्ट्र की सरकार काम कर रही है।