◆ प्रतियोगिता में बच्चों को स्वेटर, ऊनी टोपी, पठन पाठन व खेल सामग्री का भी हुआ वितरण
अंबेडकरनगर।आलापुर तहसील क्षेत्र के सिपाह रामनगर में बाल गोपाल निःशुल्क शिक्षण एकेडमी के संस्थापक समाजसेवी दिव्यांग नीलेश यादव के नेतृत्व में संचालित नि:शुल्क कोचिंग सेंटर पर युवान फाउंडेशन द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तेजस परियोजना के अन्तर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में फाउंडेशन अध्यक्ष यूथ आईकॉन प्रवीण गुप्ता, फाउंडेशन महासचिव अभिनव वर्मा तथा मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के युवा समाजसेवी रेहान बरकाती,जाहिद सुहेल की देखरेख में नौनिहालों ने अपनी प्रतिभा को चित्रकला के माध्यम से कागजों पर उकेरा। नन्हें मुन्हें बच्चों ने समूह में अपने मनपसंद का दृश्य बनाकर वहां पर मौजूद सभी के सामने प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर, ऊनी टोपी, पठन-पाठन व खेल सामग्री वितरित किया गया।
इस मौक़े पर प्रवीण गुप्ता ने बताया की इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों की छुपी कला निकलकर सामने आती है। साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों के मानस पटल पर समूह में काम करने की योग्यता भी विकसित होती है। समाजसेवी नीरज मौर्य ने कहा कि हर माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षित करने का हरसंभव प्रयास करते है। लेकिन कमर तोड़ महंगाई के इस दौर में बहुत से गरीब माँ-बाप अपने बच्चो को पैसे के आभाव में अच्छे स्कूलों में उचित शिक्षा नहीं दिला पाते ।लेकिन दिव्यांग नीलेश यादव ने ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोलकर शिक्षा की जो अलख जगा रखी है, उससे गरीबो परिवार के बच्चों के अंदर एक उम्मीद जगा रखी है।उनके बच्चें भी पढ़ लिखकर अपने जिंदगी में ऊंची उड़ान भर सकेगे। रेहान बरकाती ने बताया की गांव में इस तरह के निःशुल्क कोचिंग सेंटर खुलने से लोगों में काफी ख़ुशी का माहौल दिखाई पड़ रहा है।और कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चे भी काफी उत्सुक दिख रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में निःशुल्क गुरुकुल में पढ़ने वाले बच्चों को ए के ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर कपियां व मिठाईयां भेंट की गई। जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई पड़ी।